VIDEO : फैंस के लिए इंसान नहीं 'भगवान' हैं सुरेश रैना, फैन ने आरती उतारते हुए वीडियो किया पोस्ट

Updated: Sat, Apr 10 2021 22:32 IST
Image Source: Twitter

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने तूफानी अर्धशतक जड़कर आईपीएल में शानदार वापसी की। रैना ने शानदार वापसी करते हुए 36 गेंदों में 4 छक्कों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 

रैना के आईपीएल करियर का यह 39वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैना की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएसके का एक फैन उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रहा है।

इस वायरल वीडियो में फैन रैना का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद अपने टीवी के सामने खड़े होकर उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीएसके पर हावी नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक दिल्ली की टीम को 46 गेंदों पर 65 रन बनाने की जरूरत है और अभी उनके हाथ में पूरे 10 विकेट बाकी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें