VIDEO: Ruturaj Gaikwad के सामने से गुज़री आग जैसी गेंद, Virat Kohli के शॉट ने रोक दी धड़कनें

Updated: Wed, Dec 03 2025 18:14 IST
Image Source: X

रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की जबरदस्त साझेदारी के चलते साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। वहीं, इसी दौरान एक डरा देने वाला पल भी देखने को मिला, जब कोहली का जोरदार शॉट गायकवाड़ की तरफ आया और वो बाल-बाल बच गए।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार (3 दिसंबर) को दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए और यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 22 रन बनाकर लौट गए। 

लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरते ही कोहली और गायकवाड़ ने मैच का पूरा मूड बदल दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन जोड़कर अफ्रीकी गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। इस दौरान एक दिलचस्प और डरा देने वाला पल भी आया, जब 34वें ओवर में कोर्बिन बॉश की गेंद पर कोहली ने इतनी जोरदार स्ट्रेट ड्राइव मारी कि गेंद सीधे गैर-स्ट्राइकर एंड की तरफ गई। ऋतुराज आधे रास्ते खड़े थे और गेंद उनके हेलमेट से बस इंच भर दूर निकल गई। गायकवाड़ तुरंत झुक गए और कोहली खुद भी चौंक गए। हालांकि उस शॉट से चार रन जरूर मिले, लेकिन दोनों की जान लगभग सांस में अटक गई।

VIDEO:

गायकवाड़ ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर विराट कोहली भी अपने क्लासिक अंदाज में नजर आए और लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। यह उनका वनडे करियर का 53वां शतक था। 93 गेंदों की पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े और 102 रन बनाए।

इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन ठोककर भारतीय पारी को दमदार फिनिश दिया। जिसके चलते भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 358 रन बनाए।

वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से इस पारी में मार्को यान्सेन ने 2 विकेट लिए, जबकि नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को 1-1 सफलता मिली।

टीमें इस मैच के लिए

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें