WATCH देखिए काउंटी क्रिकेट में इस गेंदबाज ने हैरान तरीके से चटकाया हैट्रिक विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड चकित

Updated: Wed, Sep 26 2018 17:03 IST
Twitter

26 सितंबर। काउंटी क्रिकेट में एक गजब कारनामा घटित हुआ है। किसी गेंदबाज के द्वारा हैट्रिक विकेट चटकाना एक बड़ी बात होती है। वहीं जब हैट्रिक विकेट लेने के दौरान असाधारण घटना घट जाए तो गेंदबाज के लिए वो पल और भी यादगार बन जाता है। ऐसा ही एक यागदार पल काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में देखने को मिला। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

जब समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे क्रेग ओवरटन ने एक ऐसा हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया जो यादगार बन गया। हुआ ये कि क्रेग ओवरटन के द्वारा लिए गए हैट्रिक विकेट में तीनों बल्लेबाज एक ही फील्डर के द्वारा कैच आउट हुए।

क्रेग ओवरटन ने लगातार 3 गेंद पर नॉटिंघमशायर के 3 बल्लेबाज को आउट किया जिसमें तीनों कैच स्लिप में खड़े फील्डर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने लपका।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा केवल तीसरी दफा हुआ है जब हैट्रिक विकेट लेने में तीनों कैच एक ही खिलाड़ी ने लिया हो। क्रेग ओवरटन और मार्कस ट्रेस्कोथिक के इस अजीब कारनामें पिछली बार साल 1946 में हुआ था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें