VHT 2024-25: बिना दर्शकों का मैच, लेकिन विराट कोहली के फैंस नहीं रुके, पेड़ों पर चढ़कर देखा लाइव एक्शन
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे विराट कोहली का क्रेज़ बेंगलुरु में सिर चढ़कर बोला। मैच बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जा रहा था, लेकिन फैंस कोहली की बल्लेबाज़ी देखने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया। वहीं, कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़कर फैंस को पूरा पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दिया।
विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी बेंगलुरु में किसी त्योहार से कम नहीं रही। बुधवार, 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया। यह मैच बिना दर्शकों और लाइव प्रसारण के आयोजित किया गया था, लेकिन कोहली के चाहने वालों का जुनून किसी भी पाबंदी को मानने वाला नहीं था।
मैदान के बाहर मौजूद फैंस ने विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। कई प्रशंसक ग्राउंड के बाहर लगे पेड़ों पर चढ़कर शाखाओं पर बैठ गए और वहीं से कोहली की बल्लेबाज़ी का लुत्फ उठाते नजर आए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कोहली की लोकप्रियता की एक और मिसाल बन गया।
मैच में विराट कोहली ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 58वां शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन भी पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बने।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए, जिसमें रिकी भुई ने 122 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 37.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली के अलावा नीतीश राणा ने 77 रन और प्रियांश आर्य ने 74 रन की अहम पारियां खेलीं। इस जीत के साथ दिल्ली ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया।