मोहाली, 19 अप्रैल | करिश्माई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के शानदार शतक (नाबाद 104) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
गेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 63 गेंदों पर 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज एक चौका मारा लेकिन छक्के 11 उड़ाए। लीग में अपना दूसरा मैच खेल रहे गेल 11वें संस्करण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
आईपीएल के इतिहास में गेल का यह छठा शतक है। गेल ने मैच के 14वें और राशिद खान के तीसरे ओवर में लगातार चार आसमानी छक्के उड़ाए।
गेल के अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज नहीं चला। करुण नायर ने 31 रन बनाए। लोकेश राह़ुल और मयंक अग्रवाल ने 18-18 रन और तथा एरॉन फिंच ने नाबाद 14 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद, सिद्वार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।