पुणे को हराने के बाद मैक्सवेल ने किया आईपीएल 2017 को लेकर बड़ा ऐलान
इंदौर, 8 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कप्तानी पारी खेल किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को पहले ही मैच में जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि वह अतीत को बदल नहीं सकते लेकिन, भविष्य पर जरूर नियंत्रण कर सकते हैं।
पंजाब ने अपने दूसरे गृहनगर इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को छह विकेट से हराते हुए इस संस्करण की विजयी शुरुआत की है। मैक्सवेल ने अहम समय पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (नाबाद 30) के साथ 79 रन जोड़े।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा, "नए गृहनगर में जीत के साथ शुरुआत करना हमारे लिए अच्छी बात है। हमारे बीते कुछ संस्करण अच्छे नहीं रहे इसलिए जीत से शुरुआत करना हमारे लिए राहत भरा रहा। हम इस मैच में खाली दिमाग के साथ आए थे। हमारे पास उनके बल्लेबाजों के लिए रणनीति भी थी।"
उन्होंने कहा, "हमारा अतीत पर कोई बस नहीं है, लेकिन हम भविष्य पर नियंत्रण जरूर कर सकते हैं। हमने अच्छा अभ्यास किया था। अभ्यास मैच में हमने 230 रन बनाए थे। उन्हें 163 रनों पर रोकना अच्छा रहा। यहां लक्ष्य का पीछा करना फायदेमंद है।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप