मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार अपने टीम के लिए रन बरसा रहे है। यादव ने 11 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 32 गेंदों में 53 रनों की बेजोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत के कगार पर लेकर गए।

Advertisement

इस मुकाबले के बाद मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि यह बेजोड़ बल्लेबाज साल 2020 के अंत तक भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है। 

Advertisement

आकाश चोपड़ा को पूरा विश्वास है की सूर्यकुमार यादव साल के अंत होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा है कि वो इस बल्लेबाज के लिए दिल से दुआ कर रहे है और उन्हें आशा है की सूर्यकुमार क्रिकेट में बड़ा नाम कमाएंगे। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " मैं यह कह रहा हूँ कि यह बल्लेबाज 2020 के अंत से पहले भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेगा और मैच भी खेलता हुआ नजर आएगा। इस खिलाड़ी के लिए दिल से दुआ आ रही है और मैं चाहता हूँ की ऐसा ही हो। "

आपकों बता दें की दिल्ली के खिलाफ इस जबरदस्त अर्धशतक से पहले सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। अभी तक इस टूर्नामेंट में वो 7 मैचों में कुल 233 रन बना चुके है। 
 

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार