Asia Cup: 'शमी को क्यों भूल गए, मेरी समझ से परे है', पूर्व क्रिकेटर ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Updated: Tue, Aug 09 2022 08:01 IST
Shami (Image Source: Google)

एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। चयनकर्ताओं ने तीन खिलाड़ियों(श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर) को स्टैंड बाई पर रखा है, लेकिन इन सब के बावजूद टीम के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं से मोहम्मद शमी के सेलेक्ट ना किए जाने पर सवाल किए हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मोहम्मद शमी के बारे में क्यों भूल गए ये मेरी समझ से परे है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, आईपीएल में भी उनके आंकड़ें शानदार हैं।' मशहूर कमेंटटर का मानना है कि एशिया कप की भारतीय टीम में आवेश खान से ऊपर मोहम्मद शमी को चुना जाना चाहिए था। क्योंकि इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उन्होंने अपनी बात आगे रखी और बोले, 'मुझे लगता है कि यह आवेश खान और मोहम्मद शमी के बीच की रेस थी। मैं आंखें बंद करके मोहम्मद शमी के साथ जाऊंगा। मैं आवेश के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए था।'

बता दें कि हाल ही में आईपीएल के दौरान मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा था और उन्होंने टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करते हुए 16 मुकाबले में 20 विकेट चटकाए थे। इस सीजन उनका इकोनॉमी रेट 8 का था। आवेश की बात की जाए तो हाल ही में उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ ज्यादा खास नहीं रहा। सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन इससे पहले वह बेरंग नज़र आए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें