ये 6 खिलाड़ी IPL 2021 में अपनी टीमों के लिए मचा सकते हैं धमाल, आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Updated: Tue, Mar 02 2021 16:31 IST
Aakash Chopra picks 6 players whose recent performances should excite their IPL teams (Image Source: Google)

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट बल्लेबाज से आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियों शेयर किया और उसमें उन्होंने ऐसे 6 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल के 14वें सीजन में अपनी-अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

पहले खिलाड़ी के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को चुना है। पडिक्कल अभी जारी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है और तीन मैचों में लगातार तीन शतक जमाकर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी 500 से ज्यादा रन बना लिए है। पिछले सीजन में भी वो आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

आकाश चोपड़ा ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर पृथ्वी शॉ का नाम लिया है। शॉ भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिल्कुल फ्लॉप रहे थे लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। कप्तान के तौर पर उन्होंने ए लिस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया और खूब वाहवाही बटोंरी। शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते है 

तीसरे खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव मौजूद है। सूर्यकुमार पिछले साल मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे और अभी हाल ही में जारी विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 58 गेंद पर 133 रनों की पारी खेली थी। अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा है।

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिश एक बार फिर अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से कमाल करेंगे।

पांचवे खिलाड़ी के रूप उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मिशेल सैंटनर का नाम लिया है। सैंटनर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर है और अगर चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वो टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते है।

इस लिस्ट में आखिरी नाम न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम का है। नीशम इस साल मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और किरोन पोलार्ड- हार्दिक पांड्या के बाद टीम के एक बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें