आकाश चोपड़ा ने चुनी इस दशक की अपनी पसंदीदा वनडे प्लेइंग XI, धोनी को बनाया कप्तान, देखें पूरी टीम

Updated: Sat, Dec 12 2020 08:53 IST
Aakash Chopra

मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस दशक की अपनी पसंदीदा वनडे प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो वहीं साउथ अफ्रीका के तीन तथा पकिस्तान,श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रालिया के एक-एक खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम की कमान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में दी है। 

इस प्लेइंग इलेवन में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को बतौर ओपनर जगह मिली है। तीसरे स्थान पर वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद है। चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने जगह बनाई है।

इस टीम में महेंद्र सिंह पांचवे स्थान पर मौजूद है और वो प्लेइंग इलेवन के कप्तान होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी है।

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में दो ऑलराउंडरों को जगह दी है जिसमें पहला नाम बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन का है तो वहीं दूसरा नाम पकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का है।

इस प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिली है जिसमें पहला नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क है तो तीसरे गेंदबाज कर रूप में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर इस टीम में एकमात्र मुख्य स्पिनर है।


आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम कुछ ऐसी दिखती है:

रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी(कप्तान व विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मोहम्मद हाफिज, लसिथ मलिंगा, मिशेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, इमरान ताहिर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें