आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL 2025 की अपनी अनकैप्ड XI, 14 साल के इस बल्लेबाज़ को भी दी जगह

Updated: Sat, Jun 07 2025 20:07 IST
Image Source: Google

IPL 2025 खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा ने उन अनकैप्ड खिलाड़ियों की एक प्लेइंग इलेवन बनाई है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें फाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब किंग्स के कई सितारों को जगह मिली है, जबकि कुछ चौंकाने वाले नामों को बाहर रखा गया।

आईपीएल 2025 में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा ने शनिवार 7 जून को अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट अनकैप्ड प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी टीम की ओपनिंग जोड़ी में पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य को रखा है। दोनों बल्लेबाज़ों ने फाइनल तक टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

तीसरे नंबर पर रखा गया है राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को, जिन्होंने शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा। इस जगह के लिए वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे को पीछे छोड़ दिया। चोपड़ा ने कहा, “एक पीढ़ी में एक बार ऐसा होता है कि कोई 14 साल का खिलाड़ी शतक मारे और फिर लगातार अच्छा खेले।”

मिडल ऑर्डर में पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को कप्तान चुना गया है, जिन्होंने पूरे सीजन अहम पारियां खेलीं। उनके साथ मुंबई इंडियंस के नमन धीर और एक और PBKS खिलाड़ी नेहाल वढेरा को जगह मिली है। शशांक ने फाइनल में जोश हेजलवुड की गेंदों पर आखिरी चार गेंदों में तीन छक्के और एक चौका मारा था।

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन ऑलराउंडर विप्राज निगम को चोपड़ा ने 'टूर्नामेंट की खोज' बताया। उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी सबसे पहले भारत के लिए खेल सकता है। स्पिन भी करता है, बल्लेबाज़ी में कलाइयों का कमाल है और हर परिस्थिति में गेंदबाज़ी करता है।”

गेंदबाज़ी यूनिट में यश दयाल (RCB), विजय कुमार वैशाक (PBKS), अंशुल कांबोज (CSK) और हरप्रीत बरार (PBKS) को चुना गया है।

आकाश चोपड़ा की IPL 2025 अनकैप्ड XI:
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह (कप्तान), नमन धीर, विप्राज निगम, हरप्रीत बरार, यश दयाल, विजय कुमार वैशाक, अंशुल कांबोज. 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें