IPL 2024 से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने RCB की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर की, कहा- स्पिनर कहां हैं?

Updated: Sun, Mar 17 2024 18:42 IST
IPL 2024 से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने RCB की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर की, कहा- स्पिनर कहां हैं? (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में सभी टीमों ने अपने कैंप लगाने शुरू कर दिए है। विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियो से जुड़ रहे है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की सबसे बड़ी कमी को उजागर कर दी है। आकाश ने कहा कि बैंगलोर का स्पिन विभाग कमजोर है। 

चोपड़ा ने कहा कि, "कमजोरी बहुत स्पष्ट है। जब मैं गेंदबाजों को गिनना शुरू करता हूं तो मुझे लगता है- स्पिनर कहां हैं? आप स्पिनर क्यों नहीं खरीदते? स्पिनरों में उन्होंने हैदराबाद से मयंक डागर को लिया है। मयंक डागर तो ठीक हैं लेकिन शाहबाज़ अहमद भी उतना ही अच्छा काम कर रहे थे जितना मयंक डागर करेंगे। आपके पास कर्ण शर्मा हैं, जो बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन आप उनका इस्तेमाल करते समय थोड़ा झिझकते हैं। आप उससे हर जगह गेंदबाजी नहीं करवा सकते। मुझे कोई और बड़ा नाम नजर नहीं आ रहा है। कुछ घरेलू नाम ज़रूर हैं - राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह - लेकिन क्या ये वो स्पिनर हैं जिन्हें देखकर आप कहेंगे - वाह, क्या स्पिन कॉम्बिनेशन है।"

वहीं इस समय आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इस चीज पर चोपड़ा ने कहा कि, "सच तो यह है कि उन्होंने लंबे समय से कॉम्पिटेटिव क्रिकेट नहीं खेला है और इसमें काफी अंतर है। वह SA20 से पहले कुछ भी नहीं खेल रहे थे। जब गैप  बड़े होने लगते हैं तो आप प्रदर्शन पर शक करने लगते हैं। अगर उनका फॉर्म नहीं मिलता तो दिक्कत होती है।" आईपीएल 2024 के का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के RCB का फुल स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें