'ये बताने की क्या जरूरत थी कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे?' टीम इंडिया पर भड़के आकाश चोपड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही ये बता दिया था कि तेज़ गेंदबाज़़ जसप्रीत बुमराह पांच में से सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलेंगे और अब इस बात को सार्वजनिक करने पर आकाश चोपड़ा ने नाराज़गी जताई है। चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी को गुप्त रखना चाहिए था।
चोपड़ा ने कहा कि भारत के लिए बेहतर होता अगर वो बुमराह के बारे में अपने विचार छिपाए रखते और विपक्षी टीम को ये अनुमान लगाने देते कि वो कितने मैच खेलने जा रहे हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "बुमराह ने कहा कि वो केवल तीन मैच खेलेंगे और मैं सोच रहा हूं कि क्या इसे प्रचारित करना जरूरी था। इसे गुप्त क्यों नहीं रखा गया? हम अपनी टीम की घोषणा भी नहीं करते। तो दौरे की शुरुआत से पहले बार-बार ये दोहराना क्यों जरूरी था कि वो केवल तीन मैच खेलेंगे? उन्हें अंदाजा लगाने दीजिए। आप जो चाहें जितने टेस्ट खेलें।"
आगे बोलते हुए मशहूर कमेंटेटर ने कहा, "आपने एक मैच खेला है और आप जानते हैं कि आप शेष चार मैचों में से केवल दो ही खेल सकते हैं, जो अच्छी बात नहीं है। यदि आप दूसरा भी खेलते हैं, तो आप तीन में से एक खेलेंगे। इसलिए, अचानक, विपक्षी टीम इस सोच में आ जाती है कि बुमराह, जो आपकी सबसे बड़ी ताकत है, आगे आने वाले मैचों में भी नहीं है। आप उसी हिसाब से पिच तैयार कर सकते हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा चोपड़ा ने भारतीय तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी को तैयार करने के महत्व पर जोर दिया। चोपड़ा ने कहा, "भारतीय तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी को तैयार रहना होगा। ये एक गंभीर मुद्दा है। घर से बाहर भारत के अच्छे प्रदर्शन के दो महत्वपूर्ण स्तंभ थे। एक तो बल्लेबाजों ने रन बनाना शुरू कर दिया, लेकिन इससे काम नहीं चलता क्योंकि आपको 20 विकेट लेने की जरूरत होती है। इसलिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। मुझे इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार का लॉर्ड्स टेस्ट भी याद है। जब बुमराह की उपलब्धता को लेकर संदेह होता है, तो आगे कौन जिम्मेदारी लेगा, क्योंकि मोहम्मद शमी, मुझे लगता है कि कहानी खत्म नहीं हुई है, लेकिन ये खत्म होने के करीब है। मोहम्मद सिराज अच्छे हैं, लेकिन वो बुमराह या शमी के स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।"