आकाश चोपड़ा ने चुने टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस साल के टॉप पांच टेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया है। आकाश की इस लिफ्ट में भारत के दो बल्लेबाज शामिल है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को लिस्ट में जगह दी है।
आकाश ने अपने टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा है। उन्होंने जो रूट को 2021 का नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बताया और कहा कि "जो रूट अलग दर्जे के खिलाड़ी लगे हैं, जिस तरह वो खेले हैं उन्होंने सब को पीछे छोड़ दिया है।" जानकारी के लिए बता दें कि रूट इस साल 12 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 66.1 की औसत से 1455 रन बनाए हैं।
आकाश ने अपनी लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को रखा है। रोहित इस साल 11 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 47.6 की औसत से 906 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित के बल्ले से दो शतक भी निकले हैं।
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पंत को इस लिस्ट में तीसरा स्थान देते हुए उन्होंने कहा, ऋषभ ने इस साल जो रन बनाए हैं उनकी वेल्यू आउट स्टैंडिग है। जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने इस साल भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने एक शतक भी ठोका हैं। इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 41.5 की औसत से 706 रन बनाए हैं।
लिस्लट में आकाश ने श्रीलंका के लहिरू तिरिमाने को चौथा स्थान दिया है। आकाश ने कहा "अगर आप ये ध्यान में रखोगे कि उन्होंने रन किन जगहों पर बनाए हैं, तो उसके अनुसार इन्होंने जो रन बनाए हैं वो शानदार है।" तिरिमाने ने इस साल श्रीलंका के लिए 7 मैच खेलकर 50.6 की औसत से 659 रन बनाए हैं। इन सात मैचों के दौरान तिरिमाने ने 2 शतक भी जड़े हैं।
आकाश ने आगे लिस्ट में पांचवें पायदान पर पाकिस्तान के फवाद आलम को जगह दी है। आकाश ने फवाद की तारीफ करते हुए कहा "इनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है, फवाद गुमनामी के अंधेरो में खोया हुआ था, लेकिन जब वापसी की है तब रोकने का नाम नहीं लिया।" बता दें कि फवाद ने इस साल पाकिस्तान के लिए 7 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 57.1 की औसत से 513 रन बनाए हैं। फवाद ने इस दौरान 3 शतक भी जड़े हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads