इशारों-इशारों में बहुत कह गए आकाश चोपड़ा, विराट के फैंस को नहीं पसंद आएगा ये बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 में हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले का एक विश्लेषण किया और इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में विराट कोहली की 83 रनों की पारी पर सवाल खड़े कर दिए।
कोहली ने इस सीज़न में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया लेकिन आरसीबी की टीम इसके बावजूद हार गई। इस मैच में जहां कोहली ने 83 रन बनाने के लिए 59 गेंदें लीं। वहीं, केकेआर ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की और 5.5 ओवर में ही 83 रन बनाकर आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया। केकेआर की ओपनिंग जोड़ी का उदाहरण देते हुए आकाश ने विराट कोहली पर कटाक्ष करने की कोशिश की।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर बोलते हुए कहा, "जब सुनील नारायण ओपनिंग करते हैं, तो खाका बिल्कुल साफ होता है कि 'या तो मैं नहीं रहूंगा या तुम नहीं रहोगे।' वो इसी टेम्पलेट पर खेलते हैं, वो छक्के मारने की कोशिश करते हैं। हर कोई जानता है कि आपको लगातार बाउंसर्स और यॉर्कर्स डालने की जरूरत होती है लेकिन अगर आप इसमें सफल नहीं होते हो जैसे कि बेंगलुरू के साथ हुआस तो वो मैच को आपकी पकड़ से बहुत दूर ले जाता है।''
आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, "उनके साथ फिल साल्ट भी थे। फिल साल्ट ने पहले ही ओवर में 18 रन ठोक दिए। वो शानदार अंदाज़ में खेल रहे थे। अगर चीजों को संदर्भ में रखा जाए तो विरोधी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोहली ने 83 तक पहुंचने के लिए 59 गेंदें खेलीं और कोलकाता पहले ही 5.5 ओवर में 85 रन बना चुका था। चाहे वो अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज या यश दयाल हों, सभी को बहुत मारा गया।"
Also Read: Live Score
आकाश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कुछ फैंस उनकी जमकर क्लास भी लगा रहे हैं जबकि कुछ विराट कोहली के आलोचक आकाश का समर्थन कर रहे हैं।