एरॉन फिंच ने रचा इतिहास, टी-20 में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Sep 07 2020 16:47 IST
Twitter

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने के बीच साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे इंटरनेशनल टी-20 मैच में 33 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। इस दौरान फिंच ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। 

फिंच टी-20 मैचों के इतिहास में 9000 रन पूरा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर के बाद टी20 मैचों में 9000 रन कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज।

फिंच ने ये 9000 रन 286 मैचों की 281 पारियों में पूरा किया है। इसमें इनके नाम 8 शतक तथा 60 अर्धशतक शामिल है।

फिंच के अलावा वेस्टइंडीज के खतरनाक ओपनर क्रिस गेल, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक तथा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया है।

तीन मैचों के टी-20 सीरीज का आखिरी मैच साउथैम्पटन के मैदान पर ही 8 सितंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत के दो मैचों को जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें