ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं एरॉन फिंच, इस सीरीज पर हैं निगाहें

Updated: Wed, Sep 25 2019 09:37 IST
Twitter

नई दिल्ली, 25 सितम्बर | पिछले ग्रीष्मकाल में टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी जगह गंवा चुके एरॉन फिंच ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान फिंच को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में टेस्ट टीम में जगह मिली थी।

फिंच ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए लिखा, "मेरे लिए टेस्ट टीम में वापसी करना शायद सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है। जो युवा खिलाड़ी आए और उन्होंने जो पूरे साल अच्छा किया यह अच्छी बात है। मुझे अभी भी लगता है कि मुझमें अभी भी टेस्ट में खेलने की क्षमता है।"

ऑस्ट्रेलिया को अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के चार मैच होने हैं। फिंच की कोशिश होगी की वह इन चार मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में वापसी की दावेदारी पेश करें।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें