ENG vs AUS: एरॉन फिंच इतिहास रचने के करीब,बनेंगे सबसे तेज 5000 वनडे मारने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Updated: Tue, Sep 15 2020 14:01 IST
Aaron finch need 29 runs to complete 5000 runs in odi (Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (16 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे वनडे में मेजबान इंग्लैड ने शानदार जीत हासिल की थी। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के पास इस निर्णायक मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। फिंच अगर इस मुकाबले में 29 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

फिंच ने अब तक खेले गए 128 मैचों की 124 पारियों में 41.08 की औसत से 4971 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। 

तोड़ेगे डीन जोन्स का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है,जिन्होंने 115 पारियों में यह कारनामा किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डीन जोन्स हैं, जो 128 पारियों में 5000 वनडे रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। 

दूसरे वनडे में फिंच ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली थी। हालांकि उनकी यह पारी टीम की जीत में काम नहीं आई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें