एरोन फिंच ने चुनी WTC Final के लिए इंडियन XI, सिर्फ दो पेसर टीम में करे शामिल; जाने क्यों

Updated: Sun, Jun 04 2023 09:52 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। फिंच ने अपनी टीम में सिर्फ दो पेसर शामिल किये हैं। इस दिग्गज का मानना है कि ओवल की पिच गेम के आगे बढ़ने पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करती है, ऐसे में अश्विन और जडेजा भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

एरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। फिंच का मानना है कि रोहित शर्मा को छह बल्लेबाज़ों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। इसके बाद नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर विराट कोहली, नंबर पांच पर अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और नंबर छह पर विकेटकीपर बैटर के तौर पर ईशान किशन फिंच की पसंद हैं।

गेंदबाज़ और ऑलराउंडर का चुनाव करते हुए फिंच ने एक बैलेंस टीम बनाने की कोशिश की है। इस दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि ओवल के मैदान पर खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनर गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा होने चाहिए, क्योंकि वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों से योगदान कर सकते हैं। वह टीम में तीसरे पेसर की भूमिका भी निभाएंगे। तेज गेंदबाज़ के तौर पर फिंच ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुना है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

एरोन ने चुनी WTC फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें