वनडे क्रिकेट में एरोन फिंच का कोहराम, श्रीलंका के खिलाफ रचा यह बड़ा रिकॉर्ड
31 अगस्त, दम्बुल्ला(CRICKETNMORE) । दम्बुल्ला में खेले जा रहे चौथे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम केवल 212 रन ही बना सकी। श्रीलंका के तरफ से सिर्फ धनंजया डी सिल्वा ने 76 रन बनाए और इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूस ने 40 रन का योगदान दिया। OMG: राहुल द्रविड़ के इस करिश्में को देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेगें
इसके अलावा कोई भी श्रीलंकन बल्लेबाज कंगारु के पेस बैटरी के सामने टीक नहीं पाया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जॉन हेस्टिंग्स ने 6 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल हो गई। जॉन हेस्टिंग्स के अलावा स्कोत्त बोलंद, मिशेल स्टार्क, आदम ज़ाम्पा और ट्रैविस हेड ने 1- 1 विकेट चटकाए। BREAKING: युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ हुआ ये बेहद ही घटिया हरकत
यह खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट खोकर 114 रन , 11 ओवर तक रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एरोन फिंच ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 18 गेंद पर पचास रन बनाए। इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में कांपते थे शोएब अख्तर
ऐसा करते ही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पचास रन बनानें वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं। एरोन फिंस ने अपने ही हमवतन साइमन ओ’डोन्नेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साइमन ओ’डोन्नेल ने साल 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंद पर पचास रन बनाए थे। फिंच 19 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हुए।