इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में कांपते थे शोएब अख्तर
31 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि वह अपने करियर के दौरान किस बल्लेबाज को आउट करने में उनको पसीना आ जाता था। 5 ऐसे
31 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि वह अपने करियर के दौरान किस बल्लेबाज को आउट करने में उनको पसीना आ जाता था। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
अगर किसी क्रिकेट प्रेमी से ये सवाल पूछा जाए तो उसका जवाब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा जैसा कोई बड़ा धाकड़ बल्लोबाज । लेकिन शोएब ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक को गेंदबाजी करना सबसे कठिन लगता था। कोहली ने फिर से रचा नया इतिहास, जो रूट हुए खामोश
Trending
मेरे हिसाब से इंजमाम से अच्छा का कोई बल्लेबाज नही था। उनका फुटवर्क बहुत तेज था। वह और बल्लेबाजों के मुकाबले गेंद का बहुत जल्दी देख लेते थे। मैं हमेशा सोचता था कि उनके पास एक एक्सट्रा सेकेंड है। मैं जितनी भी तेज गेंद फेंकता था मगर इंजमाम को पता लग ही जाता था कि मेरी गेंद गिरेगी कहां? वो शॉट मार ही देते थे।' सुपरस्टार क्रिकेटरों की हॉट और सेक्सी वाइफ्स के बिंदास अंदाज को देखकर आपके होश उड़ जाएगें
उन्होंने कहा कि मैंने कई महान खिलाड़ियों के खिलाफ क्रिकेट और उनमें से कई को गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी होती थी। लेकिन इंजमाम ऐसे बल्लेबाज थे जिनको आउट करने में मेरे पसीने छूट जाते थे। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी मैं कभी उनको आउट नहीं कर पाया।' OMG: इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनाया वन डे इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर
गौरतलब है किए शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड है। शोएब ने 161.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर यह रिकॉर्ड बनाया था।