कौन है ये आरोन हार्डी ? बिना इंटरनेशनल क्रिकेट खेले ही ऑस्ट्रेलिया ने दे दिया वर्ल्ड कप का टिकट

Updated: Mon, Aug 07 2023 16:31 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में मार्नस लाबुशेन को मौका नहीं मिला है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एक बड़ा दांव चलते हुए आरोन हार्डी (Aaron Hardie) को टीम में शामिल किया है। 24 वर्षीय हार्डी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट पर एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया है।

कौन है आरोन हार्डी ?

आरोन हार्डी एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं। हार्डी का जन्म 07 जनवरी 1999 को डोरसेट के बोर्नमाउथ में हुआ था। हार्डी मिडल ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, मीडियम पेसर की भूमिका में वो किसी को भी टक्कर देने का माद्दा रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने हार्डी को बिना किसी अनुभव के इसलिए टीम में चुना है क्योंकि पिछले काफी समय से हार्डी घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में रनों का अंबार लगा रहे हैं। 

हार्डी का हालिया फॉर्म बी जबरदस्त रहा है। हार्डी ने हाल ही में संपंन्न हुई बिग बैश लीग में पर्थ स्कोचर्स के लिए 15 मैचों में 480 रन बनाए थे। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो हार्डी ने कुल 257 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद से भी 4 विकेट निकाले हैं। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आरोन हार्डी के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ें देखें तो वो भी आंखें खोलने वाले हैं। फर्स्ट क्लास के 26 मैचों में हार्डी ने 42.64 की बढ़िया औसत से 1322 रन बनाए हैं। वो इस फॉर्मेट में 3 शतक और 4 फिफ्टी लगा चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हार्डी ने गेंद से भी धमाल मचाया है और 51 विकेट चटकाए हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करने की उम्मीद है और उसी सीरीज में हमें पता चल जाएगा कि हार्डी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने अहम होने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें