एबी डी विलियर्स ने तूफानी शतक से बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
एबी डी विलियर्स ने तूफानी शतक से बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड ()

18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में तूफानी पारी खेलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। डीविलियर्स 104 गेंद 7 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 176 रनों की बेहतरीन पारी डाली। इस दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर...

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

छक्कों का दोहरा शतक पूरा किया

एबी डी विलियर्स (201 छक्के) वनडे क्रिकेट में 200 छक्के मारने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। डी विलियर्स से पहले शाहिद अफरीदी (351 छक्के) , सनथ जयसूर्या (270 छक्के), क्रिस गेल (252 छक्के), एमएस धोनी (213 छक्के) और ब्रेंडन मैकुलम (200 छक्के) ने ये कारनामा किया है। वह सबसे तेज 200 छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 214 पारियों में ये कारनामा किया है। इस मामले में उनसे आगे पहले स्थान पर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 195 पारियों में 200 छक्के पूरे किए थे।

स्ट्राइक रेट का अनोखा रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ एबी डी विलियर्स ने अपना 25वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने ये सभी शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस मामले में दुनिया का कोई औऱ बल्लेबाज उनके आसपास भी नही है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 6 शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 6 वनडे शतकों में तो डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा रहा है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

46 साल के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

एबी डी विलियर्स की 176 रन की तूफानी पारी से वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो पहले कभी नहीं हुआ था। 46 साल के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 5 बल्लेबाजों ने एक साल में 5 बल्लेबाजों ने 175 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। डी विलियर्स से पहले 2017 में अब तक फाफ डुप्लेसी ने 185, मार्टिन गुप्टिल ने 180, डेविड वॉर्नर ने 179, एविन लुईस ने 176 की पारी खेली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें