कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे डिविलियर्स

Updated: Fri, Feb 12 2016 16:35 IST

ब्रिजटाउन, 12 फरवरी | साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलेंगे। डिविलियर्स ने इसके लिए बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीम के साथ करार किया है। साउथ अफ्रीका की वनडे और टेस्ट टीमों के कप्तान ने अपने नए करार को लेकर काफी रोमांचित हैं। वह इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर कृतसंकल्प हैं। यह लीग जुलाई में खेली जाएगी।

भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने बारबाडोस की टीम 20 लाख डॉलर में खरीदा है। वह आईपीएल की इंडियन प्रीमियर लीग टीम-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक हैं, जिसके लिए डिविलियर्स खेल रहे हैं।

डिविलियर्स ने कहा, "बारबाडोस एक सुंदर स्थान है। मैं यहां की टीम के लिए खेलकर सम्मानित महसूस करूंगा। यह लीग हर साल आगे जा रही है और यह हमारी टीम के कार्यक्रम के साथ फिट बैठती है।" डिविलियर्स ने उसी उम्मीद के साथ सीपीएल में खेलना तय किया है कि लीग का कार्यक्रम उनके अंतर्राष्ट्रीय व्यस्तताओं के साथ नहीं टकराएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें