WATCH: ABD ने कोहली को बताया RCB का ‘मिस्टर सेफ्टी’, सहवाग‑गावस्कर ने उठाए थे कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल

Updated: Tue, May 06 2025 18:40 IST
Image Source: X

AB de Villiers ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के समर्थन में एक जोरदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के पुराने स्ट्राइक रेट आलोचनों को रिवाइंड करते दिखाया। उन्होंने विराट को “RCB के मिस्टर सेफ्टी” बताते हुए कहा कि जब कोहली बैटिंग कर रहे हों, तो डरने की कोई बात नहीं। ABD ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं हाथी की तरह याद रखता हूं” और आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के बिल्कुल करीब RCB के लिए विराट कोहली का बल्ला लगातार बोल रहा है। चेन्नई के खिलाफ 62 रन की तेज़ पारी खेलकर कोहली ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऑरेंज कैप भी दोबारा अपने नाम कर ली।

इस पारी के बाद विराट के पुराने आलोचकों को एक खास जवाब मिला वो भी उनके करीबी और RCB के लीजेंड AB डिविलियर्स से। ABD ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के वो बयान दिखाए गए जिसमें उन्होंने विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

गौरतलब है कि IPL 2023 में कोहली की धीमी सेंचुरी के बाद सहवाग ने उनकी आलोचना की थी। वहीं गावस्कर के साथ भी स्ट्राइक रेट को लेकर विराट की नोंकझोंक चर्चित रही है। लेकिन अब IPL 2025 में विराट ने 11 मैचों में 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बना लिए हैं, जिसमें 7 फिफ्टी शामिल हैं।

डिविलियर्स ने कहा, “विराट हमेशा वहां होता है। वो RCB के लिए Mr. Safety है। जब वो बैटिंग कर रहा होता है, डरने की कोई जरूरत नहीं होती।” उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, “जिन्होंने कहा था विराट धीरे खेलता है, वो कल करीब 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहा था... अब इसे भी हजम करो।”

ABD की इस पोस्ट ने विराट के फैंस को और उत्साहित कर दिया है, जो पहले से ही उनके मौजूदा फॉर्म से बेहद खुश हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें