IPL2017: एबी डिविलियर्स ने तोड़ा टी- 20 में कोहली के रिकॉर्ड को, बने टी- 20 सरताज

Updated: Mon, Apr 10 2017 22:20 IST

10 अप्रैल, इंदौर(CRICKETNMORE)। चोट के बाद वापसी कर रहे एबी डिविलयर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाल मचाते हुए केवल 46 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। डिविलियर्स ने 3 चौके और 9 छक्के जमाए। डिविलियर्स की धमाकेदार पारी का ही नतीजा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 20 ओवर में 148 रन का स्कोर बना सकी।

एबी ने आईपीएल में जहां पहले 28 गेंद पर 31 रन बनाए तो वहीं अंतिम ओवरों में केवल 18 गेंद पर 58 रन बनाकर इंदौर में दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबस ज्यादा पचास रन बनानें के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एबी डिविलियर्स ने 14 अर्धशतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में लगा दिए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस मामले में नंबर वन पर सुरेश रैना हैं जिनके नाम 29 अर्धशतक हैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए। विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने इस क्रम पर अबतक आईपीएल में कुल 13 अर्धशतक लगाए हैं।

इसके साथ – साथ आईपीएल के इतिहास में एबी डिविलियर्स 80 प्लस का स्कोर 7 बार कर चुके हैं। कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं उनके नाम आईपएल में 80 प्लस स्कोर करने का कारनामा 8 दफा है। इतनी ही दफा वॉर्नर ने भी आईपीएल में 80 प्लस का स्कोर बनानें में सफल रहे हैं। क्रिस गेल 14 दफा 80 या उससे ज्यादा का रन बनानें में आईपीएल में सफल रहे हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डिविलियर्स ने आज अपनी पारी के दौरान 9 छक्के जमाने में सफल रहे। किसी टी- 20 मैच में डिविलियर्स के द्वारा एक पारी में दूसरा सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले डिविलियर्स ने आईपीएल में ही पिछले साल गुजरात लायंस के खिलाफ 1289 रन की पारी के दौरान 12 छक्के जमाए थे।

आईपीएल में वैसे एबी डिविलियर्स 150 छक्के जमा चुक हैं। आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा छक्का जमाने के लिस्ट में एबी चौथे बल्लेबाज हैं। एबी से पहले क्रिस गेल 254 छक्के, रोहित शर्मा 163 और सुरेश रैना आईपीएल में 160 छक्के जमा चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके साथ – साथ आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 3365 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही डिविलियर्स ने धोनी के आईपीएल करियर स्कोर 3287 रन को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल के इतिहास में एबी डिविलियर्स 8वें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सर्वाधिक रन बनाया हो।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें