छक्कों का सूखा हुआ खत्म, पाकिस्तान ने आखिरकार 1169 गेंदों बाद पावरप्ले में मारा छक्का

Updated: Mon, Oct 23 2023 15:45 IST
Abdullah Shafique

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एमच चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां आखिरीकार पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने पावरप्ले में छक्का लगाकर पाकिस्तान टीम के लिए पावरप्ले में छक्कों का सूखा खत्म कर दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान की टीम लंबे समय से पावरप्ले में हवाई शॉट लगाकर छह रन प्राप्त नहीं कर सकी थी। उन्होंने साल 2023 में अब तक ऐसा नहीं किया था, लेकिन आज जब अबदुल्ला शफीक ने नवीन उल हक की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया तब पाकिस्तानी टीम और फैंस का इंतजार खत्म हुआ।

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम की तरफ से यह छ्क्का पावरप्ले में 1169 गेंदों के बाद आया है। यही वजह है पाकिस्तान के लिए यह छक्का काफी मायनों में खास है। यह भी बता दें कि अब्दुल्ला शफीक बीते समय में काफी अच्छे टच में दिखे हैं। उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ नवीन को ही नहीं बल्कि मुजीब उर रहमान को भी एक खूबसूरत छक्का जड़ा था। अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर के पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 56 रन जोड़े थे। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने टीम के लिए 58 रनों की पारी खेली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें