विवियन रिचर्ड्स ने बना दिया भारतीय ओपनर का दिन, लिखे बस 14 शब्द

Updated: Thu, Nov 11 2021 18:52 IST
Cricket Image for Abhinav Mukund Happy After He Gets A Response From Vivian Richards (sir Vivian Richards (Image Source: Google))

वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स भले ही 1991 में रिटायर हो गए हों लेकिन, उनकी दहशत आज भी कायम है। विवियन रिचर्ड्स की धमाकेदार बल्लेबाजी की क्लिप्स सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

फैंस खोज-खोजकर विवियन रिचर्ड्स की बैटिंग क्लिप्स देखते हैं ऐसे लोगों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का नाम भी जुड़ चुका है। अभिनव मुकुंद ने एक ट्वीट किया जिसके बाद जो हुआ वो पढ़ने लायक है।

अभिनव मुकुंद ने अपने ट्वीट में विवियन रिचर्ड्स को टैग कर लिखा, ' फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहा और यूट्यूब पर पुराने मैचों की हाईलाइट्स देख रहा हूं। थोड़ी शर्मिंदगी के साथ कह रहा हूं कि मैंने पहली बार सर विवियन रिचर्ड्स की नाबाद 189 रन की पारी देखी। हे भगवान, क्या जबरदस्त पारी थी। वो भी तब जब 166 पर नौ विकेट गिर गए थे। दोस्तों कुछ और सजेशन दीजिए कि मैं आगे क्या देखूं?'

अभिनव मुकुंद के इस ट्वीट पर फैंस के साथ ही विवियन रिचर्ड्स की भी नजर पड़ गई और उन्होंने इसका रिप्लाई दिया।

विवियन रिचर्ड्स ने लिखा, 'मैं आपको सजेस्ट करता हूं कि आप मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की सारी हाईलाइट्स देख सकते हैं मेरे दोस्त।'

विवियन रिचर्ड्स के रिप्लाई के बाद अभिनव मुकुंद ने विवियन रिचर्ड्स की तीन वनडे और दो टेस्ट पारियों की लिस्ट बनाई और लिखा, 'रिप्लाई के लिए धन्यवाद सर। मेरा दिन बन गया।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विवियन रिचर्ड्स ने फिर अभिनव मुकुंद को रिप्लाई दिया और लिखा, 'बढ़िया लिस्ट है लड़के। उम्मीद है कि आपका दिन अच्छा रहेगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें