103 मैच 9000 रन बनानें वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास !
23 अक्टूबर। 13 साल लंबे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 से भी ज्यादा रन बना चुके ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने आखिरकार फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2005 में मुंबई की टीम के लिए तमिलनाडु के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले अभिषेक नायर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
आपको बता दें कि अभिषेक नायर को भारतीय टीम में भी मौका मिला था लेकिन केवल 3 वनडे मैच ही खेल पाए थे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिषेक नायर ने 5749 रन और साथ ही लिस्ट ए में 2145 रन के अलावा टी-20 में 1291 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर के नाम 73 विकेट दर्ज है तो वहीं लिस्ट ए में 79 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी-20 में अभिषेक नायर ने 27 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है।
अभिषेक नायर इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स से बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़े हुए हैं। अभिषेक नायर ने ही अपने दोस्त दिनेश कार्तिक के करियर को नई शुरूआत दी। दिनेश कार्तिक के मेंटर बन नायर ने उन्हें एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका दिया। अभिषेक नायर आईपीएल में केकेआर की टीम के मेंटर भी रहे हैं।