7 चौके, 13 छक्के और 135 रन! रोहित का, शुभमन का, गेल का... सबका रिकॉर्ड तोड़ गया ओपनर Abhishek Sharma
इंडियन टीम के यंग ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े में अपनी तूफानी बैटिंग से धुआं-धुआं कर दिया। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने इंग्लिश बॉलर्स चाहे फिर वो जोफ्रा आर्चर हों, मार्क वुड हों या जेमी ओवरटन सभी की भयंकर कुटाई की और महज़ 54 बॉल पर 7 चौके और 13 छक्के ठोकते हुए 135 रन बनाए। इसी के साथ ही उन्होंने रोहित का, शुभमन का, क्रिस गेल का, यानी कई बल्लेबाज़ों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
भारत के लिए ठोकी दूसरी सबसे तेज T20I हाफ सेंचुरी
पांचवें टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की कुटाई करते हुए महज़ 17 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। गौरतलब है कि इसी के साथ वो देश के लिए सबसे तेज दूसरी हाफ सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 18-18 बॉल में ये कारनामा किया था। गौरतलब है इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा के गुरु और महान ऑलराउंडर युवराज टॉप पर हैं जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में महज़ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनाम किया था।
टीम इंडिया के लिए सबसे तेज शतक, संजू को पछाड़ दूसरी पॉजिशन पर गए अभिषेक शर्मा
24 साल के अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने बैट से विस्फोट करते हुए महज़ 37 बॉल पर शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने अपने साथी और सीनियर खिलाड़ी संजू सैमसन (साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 40 बॉल में शतक) को पछाड़कर भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक जड़ने के मामले मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया। आपको बता दें कि वो हिटमैन रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा ही पीछे रह गए जिन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में महज़ 35 बॉल पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनाम किया था।
अभिषेक ने तोड़ा प्रिंस शुभमन गिल का महारिकॉर्ड
शुभमन गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने 63 बॉल पर 12 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए नाबाद 126 रन बनाकर ये कारनामा किया था। आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने अपने दोस्त का ये महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। अब अभिषेक की इंग्लैंड के खिलाफ 54 बॉल पर 135 रनों की पारी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी है।
हिटमैन का भी टूटा रिकॉर्ड, नए सिक्सर किंग बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक ने अपनी मसल पावर और टाइमिंग की खूबसूरती दिखाकर वानखेड़े में 13 छक्के ठोके। गौरतलब है कि इसी के साथ अब वो टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि उनसे पहले हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक इनिंग में 10 छक्के ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि साल 2024 में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने हिटमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी रोहित का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक, तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने महज़ 37 बॉल में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़कर एरोन फिंच और क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ा दिया है, जिन्होंने 47-47 बॉल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अभिषेक महज़ 37 बॉल पर सेंचुरी ठोककर इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे तेज टी20 सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।