IND vs SA: Abhishek Sharma ने 17 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने
India vs South Africa 2nd T20I: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 8 गेंद में 17 रन की पारी खेली, जिसमे 2 छक्के जड़े। भले ही अभिषेक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
इस पारी के दौरान अभिषेक ने साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे कर लिए। वह एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक ने 2025 में 19 टी-20 इंटरनेशनल में पारियों में 50 छक्के जड़े हैं। इससे पहले बतौर भारतीय यह कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया था। जिन्होंने साल 2022 में 31 टी-20 इंटरनेशनल में पारियों में 68 छक्के जड़े थे।
बतौर पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी एक साल में 50 या उससे ज्यादा छक्के सूर्यकुमार और अभिषेक ने ही जड़े हैं।
बता दें कि कटक में खेले गए पहले मुकाबले में भी अभिषेक का बल्ला नहीं चला था औऱ 12 गेंदों में सिर्फ 17 रन ही बना पाए थे।
गौरतलब है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 90 रन बनाए। इसके अलावा डोनोवन फरेरा ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए।
इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेली लेकिन कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।