Abhishek Sharma ने बनाया World Record,सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Updated: Sat, Nov 08 2025 14:34 IST
Image Source: X.com/Twitter

India vs Australia 5th T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार (8 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस पारी में अपना 11वां रन पूरे करते ही अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

सबसे कम गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन

अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 528 गेंदों में यह मुकाम हासिल लिया। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 573 गेंद खेली थी। 

केएल राहुल को पछाड़ा

भारत के लिए टी-20 इंटनरेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में केएल राहुल को पछाड़कर अभिषेक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वह 28 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं और राहुल ने इसके लिए 29 पारी खेली थी। इस लिस्ट में विराट कोहली (27) पहले नंबर पर हैं। 

बता दें कि अभिषेक भारत के 12वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली,  सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या,शिखऱ धवन,एमएस धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, युवराज सिंह औऱ श्रेयस अय्यर ने ही ऐसा किया था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें