IPL 2025: अभिषेक शर्मा का धमाका, 55 गेंदों में 141 रन ठोक SRH को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Updated: Sun, Apr 13 2025 00:03 IST
Image Source: X

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई। SRH ने 246 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य महज 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने जबरदस्त अंदाज़ में रन बरसाए। सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य (13 गेंद, 36 रन) और प्रभसिमरन सिंह (23 गेंद, 42 रन) ने तेज़ शुरुआत दी।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों पर 82 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नेहाल वढेरा (27 रन) के साथ अहम साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में कुछ झटके लगे, लेकिन अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस (11 गेंद, 34 रन) ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर टीम को 245/6 तक पहुंचा दिया।

SRH की ओर से हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए। डेब्यू कर रहे ईशान मलिंगा को भी 2 विकेट मिले। वहीं मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए और 75 रन लुटाए।

246 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत से ही आक्रामक थी। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। यह IPL 2025 की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी बनी।

ट्रैविस हेड ने भी 66 रन (37 गेंद) की तेज़ पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी हुई। अंत में हेनरिक क्लासेन (21 रन) ने मैच खत्म किया।

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज़ कोई असर नहीं छोड़ सके। पूरी टीम ने 18.3 ओवर में 247 रन लुटा दिए।

इस जीत के साथ SRH ने इस सीजन में लगातार चार हार के बाद वापसी की है। यह आईपीएल इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा रन चेज भी रहा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब अंकतालिका में SRH 10वें स्थान से उठकर 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब किंग्स को इस सीजन में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और वह फिलहाल 6वें स्थान पर बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें