Abhishek Sharma ने होबार्ट में 25 रन बनाकर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Shikhar Dhawan और Ishan Kishan का रिकॉर्ड
Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रविवार, 02 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 3rd T20I) में 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेलकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा साल 2025 में टीम इंडिया के लिए अब तक 15 टी20 इनिंग में 705 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि इसी के साथ अब वो एक कलेंडर ईयर में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए 689 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अभिषेक ने एक खास रिकॉर्ड में ईशान किशन को भी पीछे छोड़ा है। दरअसल, ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पहले ओवर में सर्वाधिक छक्के मारने के मामले में ईशान किशन को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने 70 बॉल में 6 छक्के जड़कर ये कारनामा, वहीं बात करें अगर ईशान किशन की तो उन्होंने 92 गेंदों पर 5 छक्के जड़े हैं।
ये भी जान लीजिए कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 401 गेंदों पर 12 छक्के ठोके।
होबार्ट टी20 के लिए ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन।