भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया, जिसने रिकॉर्ड बुक हिला दी। गुवाहाटी में खेले गए मैच में अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशल में दूसरे सबसे तेज पचास लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (25 जनवरी) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया और सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
अभिषेक शर्मा की यह फिफ्टी टी20 इंटरनेशल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक भी है। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के 16 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज पचास लगाने वाले बल्लेबाज़ बनने का कारनामा कर दिखाया। वह सिर्फ अपने मेंटर युवराज सिंह से पीछे रहे, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।
टी20 इंटरनेशल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़:
- युवराज सिंह – 12 गेंद
- अभिषेक शर्मा – 14 गेंद
- हार्दिक पांड्या – 16 गेंद
- अभिषेक शर्मा – 17 गेंद
- केएल राहुल – 18 गेंद
वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह एयरी के नाम दर्ज है, जिन्होंने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के 48 रन, मार्क चैपमैन के 32 रन और मिचेल सैंटनर के 27 रनों की मदद से 153 रन बनाए। जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 19 गेंदों में 53 रन जोड़ दिए। ईशान किशन ने 13 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
अभिषेक शर्मा यहीं नहीं रुके और उन्होंने गेंदबाज़ों की जमकर खबर लेते हुए 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उनका पूरा साथ निभाया और 26 गेंदों में नाबाद 57 रन जड़ दिए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 102 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जिसके दम पर भारत ने महज 10 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।