PAK vs SA: अबरार अहमद की स्पिन और सैम अयूब की तगड़ी पारी, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीती सीरीज
South Africa Vs Pakistan 3rd ODI Highlights: फैसलाबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक (53) और प्रीटोरियस (39) की साझेदारी के बावजूद अबरार अहमद की बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते 143 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब (77) की शानदार पारी के दम पर 25.1 ओवर में जीत हासिल की।
शनिवार (08 नवंबर) को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ठीक ठाक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। प्रीटोरियस ने 45 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने भी अर्धशतक लगाते हुए 70 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई।
मध्यक्रम में कप्तान मैथ्यू ब्रीत्ज़के(16 रन) और नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नकाबा पीटर(16 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और पूरी टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 4 विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सलमान आगा ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डाला और 2 विकेट लिए।
144 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहले ओवर में ही फखर ज़मान का बड़ा झटका लगा, जो बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सैम अयूब ने पारी को संभालते हुए 70 गेंदों में 77 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके अलावा बाबर आजम ने 27 रन की पारी खेली और मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़े। जबकि सलमान अली आगा 5 रन पर नाबाद रहे और टीम ने 25.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका के लिए इस पारी में नंद्रे बर्गर और ब्योर्न फोर्टुइन के हाथ ही 1-1 सफलता लग पाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।