IPL 2024 में धोनी के टीवी स्क्रीन तोड़ने के भज्जी के दावे को CSK के फिजियोथेरेपिस्ट ने नकारा, कहा- यह बिल्कुल बकवास है

Updated: Thu, Oct 03 2024 20:09 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक (Tommy Simsek) ने हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के उन दावों को गलत बताया है कि जिसमें कहा गया था कि आईपीएल 2024 सीज़न में सीएसके की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने गुस्से में टीवी स्क्रीन पर मुक्का मारकर उसे तोड़ दिया था। 

जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के साथ ही बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा था कि, "मुझे लगता है कि आरसीबी सेलिब्रेट कर रही थी और उनका पूरा हक बनता है जिस तरह से वो जीते थे। मैं वहां पर मौजूद था, मैं ऊपर से नीचे देख रहा था। आरसीबी जश्न मना रही थी और सीएसके की टीम ने इस दौरान लाइन लगा ली थी उनसे हाथ मिलाने के लिए। वहां आरसीबी की टीम लेट हो गई। ऐसे में जब वो सेलिब्रेट करके आए तब तक धोनी अंदर चले गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम से पहले जो स्क्रीन है उस पर मुक्का भी मारा। मैं वो देख रहा था, लेकिन ठीक है जीत हार में ये होता है। वो उनकी एक सोच थी और वो वहां से चले गए।" 

अब चेन्नई के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक ने हरभजन के इस दावे क नकारते हुए कहा कि, "यह बिल्कुल बकवास है, एमएसडी ने कुछ भी नहीं तोड़ा और मैंने उन्हें किसी भी मैच के बाद कभी आक्रामक नहीं देखा। फेक न्यूज़।" अब फिजियोथेरेपिस्ट के इस दावे के बाद पूर्व स्पिनर भज्जी की काफी ट्रोलिंग हो रही है। 

वहीं कुछ फैंस ने हरभजन सिंह का समर्थन किया। फैंस का कहना है कि भज्जी ने ये बिल्कुल नहीं कहा कि धोनी ने मुक्का मारकर कोई टीवी तोड़ दिया। ऐसे में ये साफ है कि पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर नमक मिर्ची लगाकर हरभजन के कमेंट को रखा गया जिससे फैंस के बीच ये चर्चा का विषय बन सके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दे कि IPL 2024 का 68वां मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच था। इस मैच को जो भी टीम जीतती वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। अंत में ये मैच आरसीबी ने 27 रनों से अपने नाम कर और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए खूब जश्न मनाया। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी काफी नाराज दिखे और विपक्षी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही मैदान से लौट गए। धोनी का ऐसा रिएक्शन देख तब सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। फैंस ये पूछ रहे थे कि धोनी ने आखिरी विपक्षी टीम के साथ हाथ क्यों नहीं मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें