VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा पहले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम की पहली पारी455 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से किंग कोहली ने 167 रन की पारी खेली तो वहीं अश्विन ने 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव ने बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया और 35 रन की पारी खेली। 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा
455 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने ना सिर्फ इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज कुक को परेशान किया बल्कि हसीब हमीद को भी परेशान किया। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
मोहम्मद शमी ने अपनी शुरुआत में जो गेंदबाजी की वो असाधारण था यहां तक की मैच के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी एक ऐसी गेंद पर कुक को बोल्ड आउट कर दिया जो अद्भूत थी। भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा
कुक मोहम्मद शमी की गेंद पर इस तरह से चकमा खा गए जब जो गेंद स्टंप पर लगी तो स्टंप 2 टूकड़ो में बदल गई। एलेस्टर कुक केवल 2 रन बनाकर आउट हुए। एलेस्टर कुक आउट होने के बाद बेहद ही नाखुश दिखाई दिए थे। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का एक और बड़ा कारनामा, सचिन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम अबतक 3 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। जो रूट 47 और डकेट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर
यहां देखिए वो अद्भूत गेंद जिसपर कुक को जाना पड़ा पवेलियन..