सचिन तेंदुलकर ने जन्मदिन के मौके पर शेयर की इमोशनल करने वाली फोटो,बोले यह अनमोल है 

Updated: Fri, Apr 24 2020 20:53 IST
IANS

मुंबई, 24 अप्रैल| क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन है और सचिन ने यह इस दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की। 

तेंदुलकर ने  ट्वीट करते हुए लिखा, "दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की। गणपती बप्पा की एक फोटो उन्होंने मुझे दी थी वो मैं शेयर कर रहा हूं। यह अनमोल है।"

सचिन कोविड-19 माहामारी के कारण अपना जन्म दिन नहीं मना रहे हैं। हालांकि उनके प्रशंसक और पूर्व तथा वर्तमान खिलाड़ी उन्हें बधाई देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

बता दें कि कोरोना संकट के कारण सचिन ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं बनाया, जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें