ACC U19 Asia Cup, 2023: दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह
एसीसी U19 एशिया कप, 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने भारत की अंडर 19 टीम को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने फाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ मृधा (Maruf Mridha) और अरिफुल इस्लाम (Ariful Islam) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस हार के साथ भारत का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है।
भारत की अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 188 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुरुगन अभिषेक ने बनाये। उन्होंने 73 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मुशीर खान ने 62 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 50 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मारुफ मृधा ने अपने नाम किये। रोहनाट डौला बोरसन और परवेज़ रहमान जिबोन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी के खाते में एक विकेट गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने मैच को 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर और 189 रन बनाकर जीत लिया। अरिफुल इस्लाम ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अरिफुल इस्लाम ने बनाये। उन्होंने 90 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 94 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अहरार अमीन ने 101 गेंद में 3 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नमन तिवारी ने हासिल किये। राज लिम्बानी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की की प्लेइंग इलेवन: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, सौम्य पांडे, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद शिहाब जेम्स, अहरार अमीन, परवेज रहमान जिबोन, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), रोहनात दौला बोरसन, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मन, मारुफ मृधा।