आकड़ों के अनुसार IPL 2020 में मुंबई और आरसीबी नहीं बल्कि इस टीम के बारे में ट्विटर पर हुई है सबसे ज्यादा चर्चा

Updated: Wed, Nov 18 2020 17:21 IST
All IPL Captains

आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार इस टी-20 लीग के खिताब पर कब्ज़ा किया। लेकिन न्यू इंडिया एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2020 में जिस टीम के बारे में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रही। 

चेन्नई के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, डेविड वॉर्नर वाली सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स ,राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अंत में मुंबई से फाइनल मुकाबलें में दो-दो हाथ करने वाली दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। 

हालांकि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और टूर्नामेंट के अंत में टीम सातवें स्थान पर रही। इसके इसके बावजूद चेन्नई के लिए कुछ चीजें अच्छी भी रही। युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने भी टीम के लिए किफायती प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का भी प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और उन्होंने बल्ले से 400 से ऊपर रन बनाएं।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फैन के लिए एक खुशी की बात यह भी रही कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह ने यह साफ कर दिया कि वो अगले सीजन में भी चेन्नई की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें