IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में डेब्यू करेंगे पृथ्वी शॉ, ये खिलाड़ी होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर

Updated: Tue, Sep 04 2018 12:37 IST
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (Twitter)

4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव संभव हैं। रविचंद्रन अश्विन के पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते रविंद्र जडेजा को मौका मिलने की खबर है। वहीं खबरों के अनुसार खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। 

सिलेक्टर्स ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए फ्लॉप चल रहे मुरली विजय की जगह 18 सदस्यीय पृथ्वी को टीम में शामिल किया था। 

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार केएल राहुल को पांचवें टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बाहर किया जा सकता है। जिसका सबसे बड़ा कारण उनका खराब फॉर्म है। राहुल ने अब तक इस सीरीज में 8 पारियों में 113 रन बनाए हैं। वहीं पृथ्वी इंग्लैंड के दौरे पर इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले मौकों पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही घरेलू क्रिकेट में छोटे से समय में उन्हें कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें