न्यूजीलैंड के मिल्ने इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर

Updated: Sun, May 24 2015 10:37 IST

लंदन, 24 मई (आईएएनएस) एड़ी की चोट से उबरने में नाकाम रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें यह चोट वर्ल्ड कप के दौरान लगी।

बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, 23 वर्षीय मिल्ने को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद मैट हेनरी को उनके स्थान पर शामिल किया गया।

बाद में हेनरी फाइनल खेलने वाली टीम में भी शामिल हुए। हेनरी लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा हैं। वह अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे हैं। 
न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन के अनुसार, "एडम के लिए यह मुश्किल समय है। उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन दुर्भाग्यवश वह अब भी इससे उबर नहीं सके हैं। वह युवा हैं और उनके सामने लंबा करियर है। इसलिए हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें।"

वनडे टीम में मिल्ने का स्थान बेन व्हीलर लेंगे। व्हीलर सोमेरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 9 से 20 जून के बीच खेली जानी है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें