एडम वोग्स ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक

Updated: Fri, Jun 05 2015 08:21 IST

रोसू (डोमिनिका), 5 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन 130 रनों की पारी खेली। यह वोग्स का डेब्यू टेस्ट है। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले वोग्स विश्व के 99वें बल्लेबाज हैं। अब तक कुल 100 मौकों पर बल्लेबाजों ने पर्दापण टेस्ट में शतक लगाया है। 

पाकिस्तान के यासिर हमीद ने 2003 में अपने करियर के पहले और दूसरे टेस्ट में शतक लगाया था। ऐसा करने वाले पहले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं।  यासिर के दो शतकों को जोड़ दिया जाए तो अब तक 100 मौकों पर बल्लेबाजों ने पर्दापण टेस्ट में शतक लगाए हैं।

डेब्यू टेस्ट में सबसे पहला शतक लगाने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के सी. बैनरमैन ने रचा था। बैनरमैन ने 1877 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में 165 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इसी तरह डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के आरई फोस्टर के नाम है। फोस्टर ने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 287 रन बनाए थे।

डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था। लाला ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुम्बई में 118 रनों की पारी खेली थी।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें