ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद स्पिनर एडम जाम्पा को आईसीसी पाया इस मामले में दोषी

Updated: Fri, Jun 07 2019 23:27 IST
Twitter

लंदन, 7 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को शुक्रवार को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जाम्पा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया था।

जाम्पा को आईसीसी के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करना शामिल है। जाम्पा को न सिर्फ औपचारिक चेतावनी दी गई है बल्कि एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से आया है। 

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 29वें ओवर में जाम्पा को अंपायर द्वारा खराब शब्दों का उपयोग करते सुना गया था। 

आईसीसी ने बयान में कहा, "जाम्पा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और आईसीसी मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है। इसलिए कोई औपाचिरक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।"

बयान के मुताबिक, "मैदानी अंपायर मारियस इरसमस, क्रिस गैफनी ; तीसरे अंपायर रुचिरा पालियागुरुगे और चौथे अंपयार रवि ने उनके ऊपर यह आरोप लगाए थे।"
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 15 रनों से जीता था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें