एडिलेड टेस्ट : डेविड वॉर्नर और वरुण आरोन के बीच हुई तीखी बहस

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:53 IST

एडिलेड, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को चिर-परिचित आक्रामकता देखने को मिली, जब नो बॉल पर बोल्ड होने के बाद अंपायर द्वारा वापस बुलाए गए डेविड वॉर्नर और वरुण आरोन के बीच उस समय तीखी बहस हो गई। यह घटना 34वें ओवर की थी, जब आरोन को गेंद सौंपी गई थी। आरोन ने दूसरे ओवर में वॉर्नर को बोल्ड कर दिया, जो उस समय 66 रन पर खेल रहे थे। अंपायर ने हालांकि इसे नोबॉल करार दिया जिससे वॉर्नर को जीवनदान मिल गया।

वॉर्नर लौटे और मैदान के बीच विकेट का जश्न मना रहे आरोन की तरफ घूरकर देखा। अगली गेंद उन्होंने छोड़ दी। इसके बाद वॉर्नर, आरोन, शेन वॉटसन और शिखर धवन आपस में उलझ गए और अंपायर को उन्हें शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा।

अगली गेंद के बाद अंपायर इयान गूड ने सिली मिडऑन पर खड़े धवन से बात की जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वॉर्नर को शांत कराने की कोशिश की।

वहीं इस घटना के बाद कूल नजर आ रहे कप्तान कोहली की अब स्टीवन स्मिथ से बहस हो गई। स्टीवन स्मिथ और कोहली के बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 55वें ओवर में बहस हुई। ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसपर स्मिथ ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद कोहली ने स्मिथ को सीधे हद में रहने की हिदायत दे डाली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें