मेलबर्न टेस्ट में पैट कमिंस की बल्लेबाजी देख सहवाग हुए गद्गद, दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भड़के

Updated: Sat, Dec 29 2018 13:31 IST
Twitter

29 दिसंबर। पैट कमिंस (नाबाद 61) ने भारत की हार को एक दिन के लिए टाल दिया है। आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत द्वारा रखे गए 399 रनों के जवाब में दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए दो विकेट चाहिए तो वहीं आस्ट्रेलिया को 141 रनों की दरकार है। आपको बता दें कि पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चौथे दिन के आखिरी घंटे तक भारत को कोई विकेट नहीं लेने दिया।

पैट कमिंस ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे हर किसी को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय गेंदबाज को परेशान करने वाले सैम कुरेन की याद आ गई।

आपको बता दें कि भारत के पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने ट्विट कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फटकार लगाई है और कहा है कि पैट कमिंस ने बल्लेबाजी सीखने की जरूरत है।

अब भारत को पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दो विकेट लेकर जीत हासिल करनी होगी। साल 1986 के बाद भारत की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट ैच जीतने में सफल रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें