जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया कमाल रिकॉर्ड, 77 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर 94 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ 3 मैच में 21 विकेट हो गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
77 साल में पहली बार
बुमराह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। जेसन गिलस्पी, ब्रेट ली, पीटर सीडल और पैट कमिंस ने 1-1 बार ऐसा किया था।
घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट
बतौर भारतीय गेंदबाज भारत के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम दर्ज हो गया है, उनके अब ऑस्ट्रेलिया में 53 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में और इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में 51-51 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा वह भारत के बाहर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। जसप्रीत बुमराह ने तीसरी बार यह कारनामा कर कपिल देव (2 बार) को पीछे छोड़ा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि गाबा टेस्ट मैच में ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके बाद पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।