अफगानिस्तान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Updated: Wed, Aug 06 2025 12:07 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान राशिद खान के हाथों में दी गई है। एशिया कप से पहले ये टीम आगामी त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी और शारजाह में यूएई में प्रशिक्षण के लिए जाएगी। हालांकि, जो 22 खिलाड़ी एशिया कप के लिए चुने गए हैं इनमें से त्रिकोणीय सीरीज के बाद 7 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे और फिर अफगानिस्तान एशिया कप के लिए 22 में से अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी।

त्रिकोणीय सीरीज 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी और अंतिम मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप से पहले कोई आराम नहीं मिलेगा, वो अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच 9 सितंबर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ खेलेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एशिया कप के लिए राशिद खान को अपना कप्तान चुना है। वहीं, टीम के उप-कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज़ होंगे।

एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान अपनी एक ताकतवर टीम उतारेगा और उनके लिए ये फ़ायदेमंद भी होगा क्योंकि उन्होंने अपने अधिकांश मैच यूएई में खेले हैं। पिछले संस्करण में अफ़ग़ानिस्तान शीर्ष 4 में स्थान पर रहा था। हालांकि, इस साल वो अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की फिराक में होंगे। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने बीते कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी टीमों को हराया है। ऐसे में धीमी पिचों पर उनका स्पिन आक्रमण हमेशा की तरह उनकी ताकत होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशिया कप 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की प्रारंभिक 22 सदस्यीय टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर और उपकप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, वफ़ीउल्लाह तरखिल, इब्राहिम ज़ादरान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खारोटी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, गुलबदीन नईब, मुजीब ज़ादरान, आमिर हमज़ा ग़ज़नफ़र, नूर अहमद लकनवाल, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, नवीन-उल-हक़, फ़रीद मलिक, सलीम सफ़ी, अब्दुल्ला अहमदज़ई, बशीर अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें