Asia Cup के लिए Afghanistan ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान, Rashid Khan होंगे टीम के कप्तान
Afghanistan Preliminary Squad For T20 Asia Cup 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने मंगलवार, 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के लिए अपनी प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि ACB ने टी20 एशिया कप और यूएई टी20 ट्राई सीरीज के लिए 22 सदस्यीय टीम चुनी है जिसकी अगुवाई राशिद खान (Rashid Khan) करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, "एसीबी ने संयुक्त अरब अमीरात में तैयारी शिविर के लिए प्रारंभिक दल की घोषणा की।"
उन्होंने आगे लिखा, "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति ने 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम को अंतिम रूप दिया है जो आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला और एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप से पहले दो सप्ताह के प्रशिक्षण और तैयारी शिविर में भाग लेगी।"
गौरतलब है कि सितंबर के महीने में होने वाले टी20 एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम यूएई जहां ये टूर्नामेंट होने वाला है, वहां पाकिस्तान और सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई टीम) के साथ एक टी20 ट्राई सीरीज खेलने वाली है। इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी जो कि अफगानी टीम के लिए एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी मददगार हो सकती है।
ये भी जान लीजिए कि एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेनी वाली है जो कि चार-चार के दो ग्रुप में बांट दी गई है। ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई जैसे टीमों को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका जैसी टीमों को जगह दी गई है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस टूर्नामेंट में अफगानी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
टी20 एशिया कप और यूएई टी20 ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, अल्लाह ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।